आरा.
जिले के खवासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी के टोला गांव स्थित बधार में बुधवार की शाम कथित प्रेमी ने अपने प्रेमिका के ससुराल में जाकर उसके पति पर फायरिंग कर दी. इस दौरान छर्रा लगने से प्रेमिका का पति जख्मी हो गया. उसे दाहिने आंख एवं कान के पास छर्रा लगा है. परिजन द्वारा उसका इलाज बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी में कराया गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलते ही खवासपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक से मिल घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक कट्टा, सात सारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी खवासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी के टोला गांव निवासी स्व.बहारन बिंद का 25 वर्षीय पुत्र धनपत कुमार है. जानकारी के अनुसार धनपत कुमार की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव निवासी सरस्वती देवी से लगभग एक माह पूर्व हुई थी. जबकि उसी थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी सोनू राय की शादी से पहले से ही सरस्वती देवी से मधुर संबंध चल रहा था. शादी के बाद भी वह बराबर उससे मिलने के लिए ससुराल कचहरी के टोला जाता था. इसी बीच धनपत कुमार अपनी पत्नी सरस्वती देवी को लेकर गुजरात के सूरत जाने वाला था. इसकी जानकारी उसे लग गयी, जिसके बाद वह बुधवार की शाम कचहरी के टोला गांव स्थित बधार में पहुंच गया और अपनी प्रेमिका के पति धनपत कुमार पर फायरिंग कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. इधर धनपत कुमार के द्वारा बहोरनपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी भूषण राय के पुत्र सोनू राय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उसने बताया है कि उसकी शादी एक माह पूर्व शाहपुर थाना क्षेत्र के होरिल छपरा गांव निवासी भागया चौधरी की पुत्री सरस्वती देवी के साथ हुई थी.बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी सरस्वती देवी के साथ सूरत जाने के लिए अपने घर से निकल कर नदी के पास पहुंचा, तो देखा कि बाइक से सोनू राय आया और हमलोग को देखते हुए आगे बढ़ गया. सौ मीटर आगे बढ़ जाने के बाद दोबारा बाइक घूमाकर उसके पास आया और अपनी बाइक रोक अपने कमर से हथियार निकाल कर उस पर फायरिंग कर दी. उधर, घटना के बाद खवासपुर एवं बहोरनपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर बहोरनपुर थाना क्षेत्र के हिरखी पिपरा गांव निवासी सोनू राय को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है