आरा
. सकड्डी-नासरीगंज मार्ग जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी एवं हरदास टोला गांव के बीच सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से एक किसान की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के हरदास टोला गांव निवासी स्व.मुन्द्रिका यादव के 59 वर्षीय पुत्र रामलायक यादव है. वह पेशे से किसान थे. इधर, मृतक के बेटे अशोक यादव ने बताया कि वह हर रोज की तरह सोमवार की शाम करीब सात बजे घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए सड़क पर निकले थे. उसी दौरान चांदी एवं हरदास टोला गांव के बीच बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी संध्या देवी व दो पुत्र अशोक कुमार एवं ओम प्रकाश है. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया है. उनकी पत्नी संध्या देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है