27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने केशोपुर मुक्ति धाम पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

शनिवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह केशोपुर पहुंच कर 58 लाख की राशि से बनी केशोपुर मुक्ति धाम पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया.

आरा/बड़हरा. शनिवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह केशोपुर पहुंच कर 58 लाख की राशि से बनी केशोपुर मुक्ति धाम पीसीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन किया. विधायक ने नारियल फोड़कर और फीता काट कर केशोपुर मुक्ति धाम पथ सड़क का उद्घाटन किया. उनके केशोपुर पहुंचते ही सैकड़ों जनता द्वारा ढोल बाजे, फूल माला एवं अंगवस्त्र के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि केशोपुर मुक्ति धाम मार्ग जर्जर हो चुका था. जनता की मांग और अंतिम संस्कार में जाने वाले लोगों की पीड़ा को देखते हुए केशोपुर पुल से मुक्तिधाम तक पीसीसी सड़क का निर्माण करवाया. सड़क उच्च गुणवत्ता की बनी है. उन्होंने आगे कहा कि बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में विकास चारों तरफ हो रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद क्षेत्र में लगातार विकास होता रहा है. मैं अपना पूरा जीवन बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पित कर दिया हूं. क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है और उसका निदान करना भी मेरा कर्तव्य है. आज क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है. यह कोई बोलने की बात नही है. देखने वाली बात है. जो लोग कहते है कि विकास नही हुआ है तो उनसे पूछना चाहता हूं कि आरा से अपने गांव पहुंचने में कितना समय लगता है. आज सभी गांव की सड़कें मुख्य मार्ग से जुड़ गयी है. बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सर्वत्र विकास कर रही है. उन्होंने कहा कि जलने वालों को जलने दिजिए, मैं विकास करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मुक्ति धाम स्थल पर तीन लाख की राशि से शेड भी मेरे द्वारा बनवाया गया है. कार्यक्रम में बड़हरा प्रखंड पदाधिकारी मोहित भारद्वाज, राजस्व पदाधिकारी नवनीत सिन्हा,बड़हरा बीस सूत्री अध्यक्ष शुभम पांडेय, धनंजय तिवारी, संजय कुमार सिंह, रामायण सिंह, धीरज सिंह, जितेंद्र तिवारी, संतोष संटु, चंद्रकांत सिंह, पलधारी सिंह, नारद बिंद, दिनेश सिंह, मिथलेश पासवान, रंजीत गुप्ता, टुनटुन बिंद, हरेराम बिंद, निखिल राम, अजय सिंह, सिद्धनाथ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, रामबाबू पासवान, साधुशरण सिंह, सतीराम यादव, लालजी राय, रघुवीर सिंह, सन्नी सिंह, राजबली यादव, आदित्य नारायण पाठक, दीपु सिंह, पवन सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel