24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने 59 लाख की लागत से चार निर्माण कार्यों का किया उद्घाटन

स्थानीय प्रखंड के बलिगांव पंचायत में चार पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कार्य का अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने उद्घाटन किया.

गड़हनी. स्थानीय प्रखंड के बलिगांव पंचायत में चार पीसीसी व ईंट सोलिंग निर्माण कार्य का अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने उद्घाटन किया. बलिगांव पंचायत अंतरंग ललित के बथान गांव में हरेंद्र यादव के घर से प्राथमिक विद्यालय तक 13 लाख 99 हजार राशि से ईंट सोलिंग. श्रीनगर गांव में सामुदायिक भवन से फागू राम के घर तक ईंट सोलिंग 14 लाख 99 हजार सात सौ, बलियांव के महाजन टोला मेन रोड से दिलीप पासवान के घर तक पीसीसी कार्य 14 लाख 92 हजार सौ रुपए की लागत से वही महथीन टोला में टुन्नु यादव के घर से आंगनबाड़ी होते हुए निर्मल महतो के घर तक पीसीसी कार्य 14 लाख 91 हजार तीन सौ रुपये की लागत निर्माण कार्य हुआ है. सभी निर्माण कार्य का उद्घाटन अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने विधिवत फीता काटकर अपने समर्थकों के साथ किया. ईंट सोलिंग व पीसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन करने के बाद वहां के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि प्रखंड के कई दलित टोला में पहले स्थिति बहुत खराब था लोग नरक में जी रहे थे. जब मैं प्रखंड के कई गांवों व टोला में घूमने गया और निरीक्षण किया तो पाया गया कि करीब करीब सभी दलित बस्ती का स्थिति बहुत खराब है. ग्रामीणों ने हमसे आग्रह किया और कहा कि विधायक ने आप से उम्मीद है आप पीसीसी व ईंट सोलिंग हमलोग के गली में करवा दीजिए. साथ ही विधायक ने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के बहुत दलित टोला में ईंट सोलिंग व पीसीसी कार्य कराया है जो बाकी है इसको भी जल्द बनवा देंगे. हमारे नेतृत्व में एक भी दलित टोला व गांव नहीं बचेगा जहां लोग नरक में जी रहे हैं और गली के ईंट सोलिंग व पीसीसी कार्य नहीं हुआ है. इस मौके पर प्रखंड सचिव छपित राम, पंचायत सचिव अवधेश पासवान, रामबाबू यादव, डॉ शिव बालक, राजद नेता मनोरंजन यादव, विद्याभूषण, विकास कुमार, विकास कुमार विप्लव, निजी सहायक राजेश गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel