जगदीशपुर.
मध्य विद्यालय प्रखंड काॅलोनी, जगदीशपुर पश्चिमी, भोजपुर में नवनिर्मित तीन वर्ग कक्षों सहित शौचालय का उद्घाटन किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश कुमार पाल, बीडीओ क्रांति कुमार एवं बीइओ अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित वर्ग कक्षों एवं शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया.अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार एवं संचालन बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटू ने किया. अनुमंडलाधिकारी संजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने अमुल चुल परिवर्तन किया है. इसे शिक्षक और बच्चों के द्वारा अमलीजामा पहनाने की सख्त जरूरत है. बच्चों को पढ़ाई करने में अब किसी तरह की परेशानी महसूस नहीं होती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश कुमार पाल ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है. यहां के विद्वान शिक्षक अपने बच्चों को संस्कार रूपी शिक्षा देने का काम करते हैं. बेहतर शिक्षा के लिए समन्वय का होना जरूरी है. उन्होंने उपस्थित बच्चों से ससमय विद्यालय पहुंचने को कहा. बीइओ क्रांति कुमार एवं अभिमन्यु कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधुरा रहता है. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु, जिला सचिव उपेंद्र कुमार सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव, लेखापाल ओमप्रकाश सिंह, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, पीरो प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ गोरखनाथ सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है