जगदीशपुर.
अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार ने बुधवार को जगदीशपुर अनुमंडल के तीन महादलित टोलों का दौरा कर डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर में प्राप्त विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड और पेंशन जैसी विभिन्न सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने पात्र लाभार्थियों से सीधे बात करके भी जानकारी ली. एसडीएम ने डायर नीड योजना के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिन लाभार्थियों के जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड और राशन कार्ड बन गए थे उन्हें वितरित भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है