23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक अरब 86 करोड़ रुपये की लागत से जिलों में बन रहे सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास : मंत्री

आरा परिसदन में अनु.जाति,अनु. जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता कर महत्वपूर्ण जानकारी दी

आरा.

बिहार सरकार के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम शुक्रवार को आरा परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, द्वय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग द्वारा चल रही योजनाओं के लिए भोजपुर जिला में दो दिवसीय प्रवास पर रहे.

इस दौरान जिले भर के विकास मित्रों के साथ संवाद कार्यक्रम किये, जिसमें एनडीए घटक दलों के नेता सहित जिला,अनुमंडल, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती उत्सव 14 अप्रैल से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार के कमजोर वर्ग विशेष कर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के 60 हजार टोलों को चिह्नित किया गया है. उस टोलों में डाॅ आंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री जानकारी देते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाएं पिछड़े व दलित वर्गों को लाभ पहुंचा रही हैं. बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सदस्य की हत्या होने पर आठ लाख 25 हजार रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. एफआइआर होने पर ही चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये मृतक के परिजन के खाते में उपलब्ध हो जाता है और शेष राशि चार्जशीट लागू होने के बाद प्रदान की जाती है. भोजपुर जिला आरा में बिरजू कुमार राम की हत्या होने पर उनकी मां ममता देवी को चार लाख 12 हजार पांच रुपये प्रदान किया गया. वहीं, बिहार के हर जिले में अनुसूचित जाति छात्रावास की तरह ही पांच करोड़ की लागत से एक एकड़ जमीन में छात्राओं के लिए सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास का निर्माण होना है. कुल 38 जिलाें में छात्रावास निर्माण पर एक अरब 86 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने मीडिया के सवाल पर कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी सरकार एनडीए की बनेगी. इस बार नारा है 2025 दो सौ पचीस और बिहार में फिर नीतीश कुमार. राजद सहित देश के लगभग सभी पार्टियां वंशवाद और परिवारवाद है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकासवादी सरकार है. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज, संजय कुमार सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामदिनेश यादव, जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, जदयू नेता आनंद रजक, विमलेश सिंह, ठाकुर दयाल राम आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel