आरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक भोजपुर द्वारा संयुक्त रूप से इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण एवं इवीएम व वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेयरहाउस प्रभारी एवं पुलिस प्रभारी को निर्देशित किया कि इवीएम/वीवीपैट का रख-रखाव एवं सुरक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मैनुअल एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित की जाये. उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें, ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनावी व्यवस्था बनी रहे. एफएलसी कार्य में संलग्न पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं तकनीकी कर्मियों को भी निर्देशित किया गया कि वे कार्य के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सभी तकनीकी निर्देशों का पूरी निष्ठा से अनुपालन करें. विदित हो कि इवीएम व वीवीपैट का एफएलसी कार्य आगामी 18 जून 2025 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित है. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी (इवीएम कोषांग), वेयरहाउस प्रभारी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव अथवा प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे. पूर्व के विवाद में अधेड़ की पिटाई
आरा. जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं गांव में पूर्व के विवाद में एक अधेड़ की पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी डॉ सुदर्शन ओझा के 52 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार ओझा है. इधर, जख्मी के परिजन ने बताया कि उनके पट्टीदार विनोद ओझा से ही पूर्व से विवाद चला आ रहा है. शनिवार की सुबह जब वह अपने घर से आटा लाने के लिए बाजार को जा रहे थे. तभी पट्टीदार द्वारा बीच रास्ते में घेर उनकी डंडे से उनकी पिटाई कर दी. वहीं दूसरी तरफ जख्मी सुनील कुमार ओझा ने पट्टीदार विनोद राय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी