27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएमएसआइसीएल के प्रबंध निदेशक व जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे एवं जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल, आरा का औचक निरीक्षण किया.

आरा. बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे एवं जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल, आरा का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया तथा आपातकालीन वार्ड, मेडिकल वॉर्ड, ओपीडी, प्रयोगशाला (लैब) आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से संवाद स्थापित कर उपचार की स्थिति, सुविधाओं की उपलब्धता और उनकी समस्याओं के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. निरीक्षण के क्रम में डॉ देवरे एवं जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया, ताकि मरीजों को समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें. इस अवसर पर सिविल सर्जन भोजपुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य), अस्पताल प्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. बालू भंडारण स्थलों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण आरा. रात्रि में भोजपुर जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के उद्देश्य से जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा इओयू पटना, अनुमंडल पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी के साथ मिलकर जिले के विभिन्न बालू भंडारण स्थलों पर सघन एवं औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस संयुक्त कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बालू भंडारण में संभावित अनियमितताओं की पहचान करना एवं अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना था. निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और मौके पर मौजूद रिकॉर्ड्स का गहन परीक्षण भी किया गया. पांच शराबी को गड़हनी पुलिस भेजा जेल गड़हनी. थाना क्षेत्र के ख़रैचा गांव से गड़हनी पुलिस ने पांच शराबी को शनिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अगिआंव निवासी निरंजन कुमार, मनोरंजन राय, खुर्शीद आलम, खरईचा निवासी श्रीलखन सिंह, ईश्वरपुरा निवासी सौरव कुमार है. गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि सभी खरईचा गांव के बैठकर शराब पी रहे हैं. पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन सभी को गिरफ्तार कर मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel