आरा. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के सांख्यिकी सलाहकार डॉ पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई, भोजपुर द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में मिशन वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिले के अधिकारी एवं संस्थान के कर्मी मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों से भली-भांति परिचित हैं. सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो देशभर में संचालित की जा रही है. इसका उद्देश्य अपेक्षित, बेसहारा, अनाथ एवं बेघर बच्चों के कल्याण एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना है. यह योजना बिहार में प्रभावी रूप से लागू की जा रही है. निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के अतिरिक्त बाल संरक्षण पदाधिकारी, लेखापाल, परामर्शदाता, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक एवं सभी कर्मी उपस्थित थे. संदेश अजीमाबाद थाने में 24 शस्त्रों का हुआ सत्यापन संदेश. जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश अनुसार संदेश तथा अजीमाबाद थाना में शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी तथा थाना पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त मौजूदगी में किया जा रहा है. इस दरमियान संदेश तथा अजीमाबाद दोनों थाना में कूल 24 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी संदेश अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा सहायक थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कूल 133 शस्त्र है. जिसमें सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें पिस्टल एक, राइफल दो, दोनाली बंदूक तीन तथा एक नाली बंदूक एक कुल सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. वही अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत 64 शस्त्र है. जिसमें दंडाधिकारी सह संदेश बीडीओ की उपस्थिति में 17 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 दो नाली तथा 3 एक नाली बंदूक का भौतिक सत्यापन किया गया. इस तरह दोनों थाना मिलाकर कुल 24 शस्त्रों का सत्यापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है