बड़हरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने पुराना प्रखंड परिसर स्थित सेमरिया-पडरिया पंचायत में नव निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन शनिवार को जीविका दीदी के द्वारा किया गया. वे परिसर में स्थापित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया. कहा कि जीविका ग्राम संगठन को अपना भवन मिलने से दीदियों को बैठक, प्रशिक्षण तथा कार्यालय संचालन के लिए एक स्थायी और सुसज्जित स्थान उपलब्ध हो गया है. जहां वे समूह से जुड़े विभिन्न कार्यों का कुशल संचालन कर सकेंग. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कचरा पृथक्करण से लेकर जैविक खाद एवं अन्य उत्पादों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. बताया कि इस इकाई के माध्यम से जैविक खाद का उत्पादन तथा प्लास्टिक अपशिष्ट की बिक्री की व्यवस्था की गयी है, जिससे स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही ग्रामीणों के लिए आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे. उन्होंने सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को मजबूत और नियमित रूप से संचालित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि महादलित टोले में अभी तक शौचालय निर्माण से वंचित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें प्रेरित किया जाए, ताकि उन्हें शीघ्र इस सुविधा से लाभान्वित किया जा सके. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपशिष्ट प्रबंधन की प्रक्रिया में विशेष रूप से कचरा सेग्रीगेशन और प्रोसेसिंग की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए. साथ ही जिलाधिकारी ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बड़हरा का निरीक्षण किया. इस दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय की विभिन्न संचिकाओं, जैसे अनुक्रमणिका पंजी, आगत-निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी एवं लोक शिकायत परिवाद पंजी की गहन जांच की. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया तथा विभिन्न सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया. जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया कि सभी पंजियों का अद्यतन समय पर सुनिश्चित किया जाए और लंबित मामलों का यथाशीघ्र निपटारा किया जाये. इसके पश्चात उन्होंने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अनुक्रमणिका पंजी एवं आगत-निर्गत पंजी की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि लंबित परिमार्जन, जमाबंदी एवं अतिक्रमणवाद से संबंधित सभी मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाये. मौके पर डीडीसी गुंजन सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी