22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कल से, सभी तैयारियां पूरी

बैठक में परीक्षा में सख्ती को लेकर दिये गये कई निर्देश

आरा.

अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में ब्रीफिंग की. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित 14 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा. परीक्षा दिनांक 31 मई (शनिवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक तथा 01 जून (रविवार) को दो पालियों में – प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 1:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित होगी. परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए कुल 69 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केंद्रों पर गेट प्रातः 8:00 बजे खोल दिये जायेंगे और पूर्वाह्न 10:30 बजे गेट बंद कर दिये जायेंगे. पूर्वाह्न 10:45 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के पुस्तक, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ, पेजर, चार्ट या मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, एटीएम कार्ड तथा अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. यह पूरी तरह वर्जित रहेगा. परीक्षा के सफल संचालन एवं निगरानी हेतु समाहरणालय भवन में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06182-248702 है. यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा अवधि में सक्रिय रूप से कार्यरत रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel