आरा.
उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के अंतर्गत द्वितीय अपील के कुल 13 मामलों तथा बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण नियमावली, 2019 के अंतर्गत दो अपीलीय मामलों की सुनवाई की गयी. इन मामलों में मुख्यतः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायती राज विभाग से संबंधित शिकायतें सम्मिलित थीं. सुनवाई के दौरान कुल 6 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह के द्वारा आयोजित जिला जनता दरबार”” में 80 लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के अविलंब निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है