बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत बुनियादी विद्यालय बखोरापुर के प्रांगण में 29 जून को “किसान सम्मान समारोह” का आयोजन हाेगा. समारोह का उद्देश्य किसानों को उनकी भूमिका, संघर्ष और योगदान के लिए सम्मानित करना है. आयोजक अजय सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक समारोह नहीं, बल्कि एक जन-संवाद भी होगा, जिसमें किसानों की समस्याएं, उनके समाधान और खेती के नयी तकनीकी उपायों पर खुलकर चर्चा की जायेगी. क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आनेवाले किसानों को सम्मानित भी किया जायेगा. विशेषज्ञों और अधिकारियों द्वारा कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम में कई प्रमुख किसान नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिलाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारियों को भी आमंत्रण भेजा गया है. आयोजक का कहना है कि यह समारोह किसानों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है. समाजसेवी ने कहा, “हमारे किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, वे राष्ट्र निर्माता भी हैं. यह मंच उनके लिए सम्मान और सहयोग का प्रतीक बनेगा. बड़हरा के किसानों में इस समारोह को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. उम्मीद है कि यह आयोजन भविष्य में कृषि क्षेत्र को और सशक्त बनायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है