आरा.
जिले के बबुरा थाना क्षेत्र के बंधु छपरा गांव स्थित सोन नदी के भागड़ में डूबने से मवेशी चराने गये युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां गांव निवासी लाल बाबू राय का 18 वर्षीय पुत्र लवकुश राय है. इधर, मृतक के चाचा बच्चा लाल यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वह करीब 10 बजे घर से मवेशी को लेकर चराने के लिए बंधु छपरा गांव स्थित सोन नदी के भागड़ की तरफ गया था. इसी दौरान वह उसमें डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. शाम में जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसके शव को सोन के भागड़ में पड़ा देखा, तब इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार का मंगलवार को तिलक एवं चचेरी बहन मुस्कान की बारात आने वाली थी. घर में शादी को लेकर मंगल गीत गाये जा रहे थे. इसी बीच युवक की मौत की खबर मिलने से घर में मातमी सन्नाटा पसर गया. घर में रोने-धोने एवं चीखने-चिल्लाने की आवाज गूंजने लगी. मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सगरातो देवी व तीन बहन प्रियंका देवी, मनीता कुमारी, सलोनी कुमारी एवं एक भाई हरीचंद्र राय है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी मां सगरातो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है