आरा.
जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं अखिल भारतीय सम्राट अशोक समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो विजय कुशवाहा ने कहा है कि लालू जी का मंडल कमंडल भारी पड़ने वाला है. मुख्यमंत्री की किचेन कैबिनेट एवं भूंजा पार्टी के साथी मूलतः भाजपा मानसिकता वाले हैं और ये दलित व पिछड़ा विरोधी भी हैं. कारण कि 14 जून को जैसे ही मंगनीलाल मंडल ने राजद के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया. भूंजा पार्टी वाले मित्रों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी. मुख्यमंत्री से पहले से ही कुशवाहा समाज नाराज चल रहा है. आरके सिंह और देवेश चंद्र ठाकुर ने तो कुशवाहा समाज के नेताओं एवं मतदाताओं को चुनाव बाद अपमानित करके भूंजा पार्टी वालों की मानसिकता को उजागर कर दिया है. सीएम को पता है कि कुशवाहा समाज का सदियों से अतिपिछड़ा एवं दलित समाज से मधुर संबंध रहा है. यही संबंध मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आज की तारीख में जदयू को अपनी खून से सींचकर सत्ता तक पहुंचाने वाले कुशवाहा एवं अतिपिछड़े नेताओं को चुन- चुनकर अपमानित किया जा रहा है. हाल की घटना है कि कुशवाहा समाज के अभिभावक पूर्व विधान पार्षद सीपी सिन्हा को मृत्युपरांत राज्यकीय सम्मान न देना. यह अमर शहीद जगदेव प्रसाद के परम भक्त के साथ घोर अन्याय सरकार ने किया है. हमारा समाज इसकी निंदा करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है