27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ए थ्री इंटरनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ

स्थानीय करमन टोला राजेंद्र नगर स्थित यूनियन बैंक के ऊपर द्वितीय तल्ला पर शुक्रवार को ए थ्री इंटरनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया.

आरा. स्थानीय करमन टोला राजेंद्र नगर स्थित यूनियन बैंक के ऊपर द्वितीय तल्ला पर शुक्रवार को ए थ्री इंटरनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोरंजन कुमार झा ने किया़ मुख्य अतिथि प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अवध बिहार सिंह, संकाय अध्यक्ष वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय राकेश कुमार मिश्र, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन आरा अति विशिष्ट अतिथि नागेश्वर दुबे, एक्स लोक अभियोजक भोजपुर विशिष्ट अतिथि पद्म श्री डाॅ भीम सिंह भवेश, मनमोहन ओझा महासचिव जिला बार एसोसिएशन आरा, डाॅ एके सुधाकर स्कीन एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ, संतोष तिवारी सीनेट सदस्य वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय आरा थे कार्यक्रम में नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी नरेंद्र कुमार सिंह, पार्षद भानु दुबे, पार्षद पारस नाथ सिंह, डॉ जितेंद्र शुक्ला, कान्तु यादव, शशी सक्सेना सहित सैकड़ों गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता मनोरंजन कुमार झा जिला एवं सत्र न्यायाधीश को कार्यक्रम के आयोजक अमरेन्द्र चौबे द्वारा फुलमाला अंगवस्त्र एवं बुके सहित मां सरस्वती की तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनोरंजन कुमार झा द्वारा कहा गया कि डिजिटल युग में डिजिटल लाइब्रेरी का जो आज शुभारंभ आयोजक अमरेन्द्र चौबे द्वारा किया गया वह शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए बहुत ही सराहनीय पहल हैं. आज जहां मोबाइल या विभिन्न उपकरणों द्वारा छात्रों की एकाग्रता क्षणिक हो गया है. वहां इस प्रकार का एकांत उनकी एकाग्रता में वृद्धि करने में सहायक होगा जो उन्हें उत्तम परिणाम के तरफ अग्रसर करेंगे़ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति अवध बिहारी सिंह को अमरेन्द्र चौबे द्वारा फुलमाला अंगवस्त्र एवं बुके सहित मां सरस्वती की तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं आरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा को पारस नाथ सिंह द्वारा पूर्व लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे को पूर्व पार्षद डॉ जितेंद्र शुक्ला द्वारा भीम सिंह भवेश को संयुक्त रूप से सभी अतिथियों द्वारा समानित किया गया़ वहीं बार एशोसिएशन के महासचिव मनमोहन ओझा को पिंटू चंद्रवंशी द्वारा और डॉ एक सुधकार को नरेंद्र सिंह अधिवक्ता द्वारा इसके साथ ही वीर कुंवर सिंह सीनेट सदस्य संतोष तिवारी को विशाल कुमार द्वारा फुलमाला अंगवस्त्र एवं बुके सहित मां सरस्वती की तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद डॉ शशि शकसेना द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि राकेश मिश्रा द्वारा कहा गया कि इस डिजिटल लाइब्रेरी से बचे ज्यादा से ज्यादा अध्ययन कर बड़े बड़े पदों पर आसिन हो और हमारे शहर का नाम रौशन हो सके कार्यक्रम के आयोजक अमरेन्द्र चौबे को साधुवाद दिया कार्यक्रम के आयोजक अमरेन्द्र चौबे ने कहा कि इस डिजिटल लाइब्रेरी को शिक्षा क्रांति के रूप में लिया है़ आज के इस डिजिटल और इंटरनेट की दौर में शिक्षा को सुलभ करने का आसन तरीका अपनाया है और इच्छुक और मेहनती छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी का दरवाजा चौबीस घंटे खुला है़ साथ ही साथ फ्री इंटरनेट सुरक्षा की गारंटी छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था सहित सभी को पर्सनल लॉकर सहित आरओ पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel