आरा.
एक व्यक्ति एक पद नियम के क्रियान्वयन को लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोगथु ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय समेत सभी विश्वविद्यालयों को पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि विवि में एक प्रशासनिक पद का कार्य एक व्यक्ति अथवा एक पदाधिकारी को सौंपने को कहा है. उन्होंने कहा है कि समीक्षा के क्रम में यह मामला सामने आया है कि कई विश्वविद्यालयों में इसका पालन नहीं हो रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि पूर्व में शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया था, एक व्यक्ति को दो दायित्व सौंपे जाने से कार्यों के निष्पादन में अनावश्यक विलंब होता है, साथ ही कार्य की गुणवत्ता में भी कमी आती है. मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विवि में कई ऐसे पद है जिस पर नियुक्ति शिक्षक दो दायित्व का निर्वहन कर रहे है. उन्हें दो दायित्व सौंपा गया है. पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने कहा कि विवि प्रशासन शिक्षा विभाग के पत्र का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, क्योंकि विवि में कुछ शिक्षक हेड के साथ साथ अधिकारी भी है. वहीं जबकि कुछ अधिकारी दो पद संभाल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है