आरा.
बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव में दो दिन पूर्व विषैले सांप के डसने से एक महिला की मौत हो गयी. झाड़फूंक के चक्कर में ही महिला की जान चली गयी. जानकारी के अनुसार मृतका बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर गांव निवासी पिंटू राय की 35 वर्षीया पत्नी जमुना देवी है. इधर, मृतका की सास गौरी देवी ने बताया कि बुधवार की शाम उसका पति पिंटू राय अपनी बहन के घर जाने के लिए निकल गया था. बुधवार की देर रात सास-बहू घर में सो रही थी. उसी दौरान विषैले सांप ने उनकी बहू जमुना देवी को डस लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. हालांकि परिजन गुरुवार की अहले सुबह उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के बजाये झाड़-फूंक कराने उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई ले गये, जहां सुबह से लेकर शाम तक चले झाड़फूंक के बाद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन वापस उसे गांव ले आये. उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि जमुना देवी की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उसे एक दो वर्ष की पुत्री अंकिता कुमारी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम में दिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है