बिहिया.
बिहिया प्रखंड में पंचायत उप चुनाव को लेकर फिनगी पंचायत में जहां सरपंच पद के लिए तो वहीं कटेया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में वार्ड सदस्य पद के लिए बुधवार को वोट डाले गये. फिनगी पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए खरौनी गांव के प्राथमिक विद्यालय स्थित दो मतदान केंद्रों पर वोटर लिस्ट से सैकड़ों मतदाताओं के नाम गायब होने से संबंधित मतदाता वोट नहीं दे पाये जिससे मतदाताओं में नाराजगी देखी गयी. मतदान करने से वंचित मतदाताओं ने प्रखंड समेत अन्य वरीय अधिकारियों से भी संपर्क किया पर मतदान से वंचित रहे. लोगों ने प्रशासन पर साजिश के तहत नाम गायब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सबका नाम था और वोट भी दिये थे तो फिर पंचायत उप चुनाव में उनका नाम कैसे कट गया. मतदाताओं ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र संख्या 122 पर 569 वोट थे लेकिन पंचायत उप चुनाव में मतदाता सूची में मात्र 344 मतदाताओं का नाम दर्ज है. इस तरह कुल 225 मतदाताओं का नाम गायब है. इसी तरह वार्ड नंबर 4 के मतदान केंद्र संख्या 123 पर 900 से अधिक मतदाता थे जो अब 765 दिखा रहा है, इस तरह इस केंद्र पर भी 135 मतदाताओं का नाम गायब है. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने बताया कि नाम कटने का सवाल हीं नहीं होता है. कहा कि संभवतः ऐसे लोगों का नाम दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गया है जो फिलहाल पता नहीं चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है