आरा.
बक्सर-पटना फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन से शराब तस्करी का भंड़ाफोड़ किया है. इस दौरान करीब 540 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. टीम ने मौके से हरियाणा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब हरियाणा से पटना लायी जा रही थी, जिसका बाजार मूल्य तकरीबन आठ लाख रुपये है. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने बताया कि डीएम के निर्देश पर शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली की हरियाणा कि ओर से पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रही है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. बक्सर-पटना फोरलेन पर कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास (थाना-कोईलवर, भोजपुर) में एक पिकअप की जांच की गयी. इस दौरान पिकअप के डाले में रखे स्टील के बॉक्सा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. पिकअप पर यूपी का निबंधन संख्या अंकित था. टीम ने पिकअप के चालक हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा थाना अंतर्गत खरखोदा वार्ड नंबर-10 निवासी रवि कुमार एवं हरियाणा के रोहतक जिले के सापला थाना अंतर्गत भैंसरू खुर्द गांव निवासी अमित को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. उक्त वाहन से रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट व्हिस्की 750 एमएल का 720 पीस (कुल 540 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गयी. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है