27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि से शाहपुर दियारा के लोग सहमें

खड़ी फसलों को भारी नुकसान की आशंका

शाहपुर.

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से शाहपुर के दियरांचल क्षेत्र में बाढ़ की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शाहपुर दियारा क्षेत्र के लालू डेरा, लच्छू टोला व दामोदरपुर समेत कई पंचायतों में गंगा का पानी अब मैदानी इलाकों में फैलने लगा है, जिससे दियारा क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं.

बाढ़ के पानी से हजारों एकड़ की खड़ी फसलों का नष्ट होने की आशंका जतायी जा रही है. गंगा के जल स्तर में वृद्धि के साथ ही शाहपुर के दियारा के निचले नये इलाकों में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे फैलाने लगा है. शाहपुर प्रखंड स्थित धर्मावती नदी व सोनिया भगड़ का पानी तेजी से बढ़ते हुए खेतों में घुसने लगा है. अब लोगों को लगने लगा है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी वही दुर्दशा होगी. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग सुरक्षित जगहों पर जाने की तैयारी करने लगे हैं. कई लोग अपने मवेशियों को लेकर दामोदरपुर के बांध पर पहुंच गये हैं. कुछ लोग रिश्तेदारों यहां पलायन कर रहे हैं. सहजौली-पिपरा के बीच नवनिर्मित पुलिया पूरी तरह डूब चुका है. वहीं जवनिया गांव में गंगा के जल स्तर में वृद्धि के कारण तेजी से काटाव जारी है. गांव के लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल विस्थापित हुए परिवारों को अब तक जमीन नहीं मिली है. ये लोग खुले में या इधर-उधर रहकर जीवन यापन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार से कटाव से पीड़ित 59 परिवारों को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी थी, लेकिन अभी तक जमीन नहीं मिली. कटाव से पीड़ित परिवार सरकार से जल्द से जल्द आवास उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, जिससे इस रुक रुक कर बारिश और बाढ़ से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel