24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीआइपी लेन से बिना टोल दिये पार हो रहे वाहन, वीडियो वायरल

मैनेजर ने कहा, टोल देकर गये होंगे

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन के कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये सैकड़ों वाहन प्रतिदिन वीआइपी लेन से आ-जा रहे हैं. गुरुवार को इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुल्हड़िया टोल प्लाजा से सैकड़ों की संख्या में चारपहिया वाहन वीआइपी लेन से पटना की ओर जा रहे हैं.

पता करने पर जानकारी मिली कि वायरल वीडियो में जो गाड़ियां जा रही हैं वे बिहार के एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के युवा-छात्र संवाद कार्यक्रम के रैली में शामिल होने जा रही हैं, जो कुल्हड़िया टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिये गुजरती नजर आ रही हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी. इधर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोल गेट के वीआइपी लेन के बैरियर खुले हैं और बिना किसी भुगतान के वाहनों को आगे बढ़ने दिया जा रहा है. इस घटना पर आम जनता के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उनका कहना है कि वीआइपी ने नाम पर सैकड़ों गाड़ियों को छोड़ना गलत है. किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों से टोल नहीं लेने का कोई प्रावधान नहीं है. टोल कर्मियों की मिलीभगत से ये सब हो रहा है. इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. ये लोग सरकार के राजस्व को चुना लगा रहे हैं. आरोप है कि नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को नियमों से ऊपर समझा जा रहा है. जबकि आम जनता से हर टोल पर वसूली होती है. यह कारनामा टोल कर्मियों की मिलीभगत से आये दिन होता रहता है. स्थानीय लोग जब टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो उन्हें टोल देने के लिए विवश किया जाता है उनसे बहस किया जाता है. वहीं, जब कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर टोल कर्मी से बात किया गया, तो उन्होंने बताया कि तकरीबन 200 से ऊपर गाड़ियां वीआइपी लेन से गयी है किसी का टोल नहीं कटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel