आरा.
पुलिस अधीक्षक राज ने गुरुवार को उदवंतनगर एवं जगदीशपुर थाने के हत्या एवं आर्म्स एक्ट से संबंधित लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा का मुख्य उद्देश्य गंभीर अपराधों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करना और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना है. एसपी ने कांड से संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, ताकि अनुसंधान में तेजी लायी जा सके और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है