आरा.
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता को लेकर भोजपुर समाहरणालय के सभागार में भोजपुर स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता संवाद दिवस 2025 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए एवं युवा मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था. इस अवसर पर जिले के 120 से अधिक सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के कैंपस एम्बेसडर एवं कई क्षेत्रों के बीएलओ (बीएलओएस) भी इस संवाद में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा की गयी. उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं, विशेषकर नए महाविद्यालयीन छात्रों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम में जिले के स्वीप कोषांग एवं विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी साझा की गयी. उपस्थित छात्रों द्वारा प्रपत्र – 6, 7 एवं 8 भरवाए गए ताकि नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया सरल हो सके. साथ ही, वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से पंजीकरण, जानकारी प्राप्त करने एवं अकाउंट बनाकर नये वोटर आइडी से संबंधित प्रक्रिया का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में सक्रिय रूप से भाग लेने एवं अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है