गड़हनी
.दुकान पर प्लास्टिक रखने को लेकर शुक्रवार के शाम स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी बाजार पर कार्यपालक पदाधिकारी मेघा ने एक टीम बनाकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई दुकानदारों से चालान काटा गया.बतादें कि गड़हनी के सब्जी बाजार,मछली बाजार एवं फुटपाथी दुकानदार को गुरुवार को माइकिंग करा कर प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने का आदेश दिया गया था.उसके बावजूद भी दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग करते पाये गये. जिसको लेकर कई दुकानदारों पर छापेमारी कर चालान काटा गया. इस संबंध में जब ईओ मेघा से पूछा गया कि कितने दुकानदार का चालान काटा गया तो उसने बताई की मेरे पास कोई डेटा नही हैं कल बता दूंगी.वही नाजिर से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि ईओ से पता कर लीजिए.बतादे कि नगर पंचायत द्वारा किसी तरह की जानकारी स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों को नही दी जाती हैं.फोन पर पूछने पर बताया जाता है फोन पर नहीं बताएंगे ,जो भी जानकारी लेनी है ऑफिस के आकार पूछिए.वहीं दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि छापेमारी व चालान काटने के भेदभाव किया जा रहा है.सबसे ज्यादा अतिक्रमण गड़हनी बागर मोड़ से बनास पुल तक है लेकिन उधर चालान नहीं काटा गया था सिर्फ नदी के उतर सब्जी बाजार से स्टेट बैंक व आश्रम तक काटा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है