आरा
. टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी निवासी बिरजू कुमार हत्याकांड के मुख्य शूटर जलंधर राय उर्फ जलंधर यादव को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. वह मूल रूप से चांदी थाना क्षेत्र के चांदी गांव निवासी गणेश यादव का पुत्र है. उसे मंगलवार को डीआइयू एवं नगर थाने की पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, बाइक, पांच कारतूस, एक मैगजीन और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था. वह पूर्व से भी हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के छह कांडों में आरोपित रहा है. एसपी मिस्टर राज की ओर से बुधवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गयी. बताया कि 18 मई की सुबह शिवगंज आंबेडकर कॉलोनी में 20 वर्षीय बिरजू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी सुधीर यादव और चांदी निवासी जलंधर यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस मामले में तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. मुख्य आरोपित सुधीर यादव द्वारा भी सरेंडर कर दिया गया था. हालांकि मुख्य शूटर जलंधर यादव सहित कुछ अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे. उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप शूटर जलंधर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल, बाइक,एक मैगजीन, पांच कारतूस, और एक मोबाइल भी जब्त की गयी है. उसके खिलाफ पूर्व से चांदी और नगर थाने में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट के छह मामले दर्ज हैं. उनमें चांदी में पांच, जबकि नगर थाने में एक केस दर्ज है. बता दें कि 18 मई की सुबह हत्या के प्रतिशोध और पूर्व के विवाद में शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी में घर के बाहर बैठे सुदामा राम के 20 वर्षीय पुत्र बिरजू कुमार की बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोलियों से भून दिया गया था. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गई थी,जिसमें घटनास्थल पर ही बिरजू कुमार की मौत हो गयी थी. उस मामले में सुदामा राम के बयान पर सुधीर यादव सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर उसी दिन मनोज यादव और प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, 21 मई को तीसरे आरोपित अमित यादव को को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस की दबिश के कारण मुख्य आरोपित सुधीर यादव द्वारा 24 मई को सरेंडर कर दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है