आरा.
भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में बड़ी मठिया आरा के सभागार में तुलसीदास जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता सम्मेलन के अध्यक्ष व सीनेटर प्रो.बलिराज ठाकुर ने की. उद्घाटन मठिया के पूर्व महंत रामकिंकर दास महाराज ने किया. अपने संबोधन में प्रो. ठाकुर ने महान भक्त कवि तुलसीदास के अवतार को एक महान चमत्कार बताया. उनका साहित्य मनुष्यता की ओर ले जाता है. तुलसी साहित्य जागरण का संदेश देते हैं. उनका मनुष्य येता एवं राष्ट्र चेतना साहित्य सदा प्रासंगिक रहेगा. सम्मेलन के प्रधानमंत्री डॉ नंदजी दूबे ने कहा कि भाषा में रामचरित मानस की रचना करने कारण मानस जन जन तक पहुंच गया. भाषा की दृष्टि से वे पूर्ण प्रगतिशील कवि हैं. अपने उद्घाटन भाषण में राम किंकर दास महाराज ने तुलसीदास के विषय में विस्तार से प्रवचन करते हुए उनकी भक्ति की महिमा पर प्रकाश डाला. महंत अयोध्या नाथ दास की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ. आचार्य भारत भूषण पांडेय ने भी सारगर्भित वक्तव्य दिया. संचालन पंडित मधेश्वर पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नेता शशिकांत तिवारी ने किया.अन्य वक्ताओं में शिवदास सिंह,राधा प्रसाद पाठक, सत्येंद्र नारायण सिंह, जनक दुलारी त्रिपाठी, संजीव सिंह आदि प्रमुख थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है