बिहिया.
डीएम तनय सुल्तानिया गुरुवार को बिहिया प्रखंड अंतर्गत फिनगी पंचायत के जमुआ गांव स्थित वार्ड नंबर नौ के महादलित टोला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत कार्यक्रम में मौजूद जीविका दीदी एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें प्रोत्साहित किया.डीएम ने कहा कि महादलित मतदाताओं को कोई कागजात देने की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए जो विकास पंजी बना है उसे ही अपलोड कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने डीएम से राशन कार्ड नहीं बनने, सड़क नहीं होने एवं अन्य समस्याओं को रखा, जिस पर उन्होंने कार्य कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है