27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग में तेजी लाएं : डीएम

जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिया योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर

आरा.

समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

उन्होंने गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग में तेजी लाने तथा मृत, प्रवासित (माइग्रेटेड) एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के डेटा को शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिये. बैठक में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सेवाओं के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर लाभार्थियों को सेवाएं उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मॉडल टोला निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर टोलों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने अंचलाधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों को भूमिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण एवं भूमि उपलब्धता की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही, उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अपर समाहर्ता को इन सभी बिंदुओं पर सतत अनुश्रवण (मॉनीटरिंग) सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सहायक निदेशक,दिव्यांगजन, डीआरडीए निदेशक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel