आरा.
अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर ने 192- संदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर फॉर्म 6 (नवीन मतदाता पंजीकरण) एवं फॉर्म 7 (नाम विलोपन) से संबंधित कार्यों का भौतिक सत्यापन किया. सत्यापन के क्रम में मतदान केंद्रवार स्वीकृत फॉर्मों का निरीक्षण किया गया. इसके उपरांत संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मतदाता सूची अद्यतन कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित बीएलओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है