तरारी.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक बाबूजी विद्यामंदिर, नारायणपुर हसनबाजार में संपन्न हुई, जिसमें बसपा के राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय समन्वयक ई. रामजी गौतम और पार्टी के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. उद्घाटन अनिल कुमार ने किया और पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया. प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी निर्णायक भूमिका निभाने जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आप पार्टी की रणनीतियों को घर-घर तक ले जाएं. यह चुनाव बहुजन अस्मिता और अधिकारों की बहाली का चुनाव है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 35 वर्षों में सत्ता और विपक्ष के गठजोड़ ने सिर्फ वादे किये, लेकिन हकीकत में बहुजन समाज, किसानों और नौजवानों को उनके अधिकार से वंचित रखा. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में बदलाव की बयार चल पड़ी है और उसका केंद्र अब बहुजन चेतना बन रही है. चुनावी दृष्टिकोण से यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.बैठक के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और आम नागरिक मौजूद रहे. वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे बहुजन एकता को मजबूत करें और आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दें, ताकि एक समावेशी और न्यायपूर्ण सरकार बन सके जो हर वर्ग को साथ लेकर चले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है