27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने की जरूरत : पर्यवेक्षक

भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने की बैठक

आरा.

भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संगठनात्मक सुदृढ़ता एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय शहीद भवन में की गयी. अध्यक्षता भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभा सिंह यादव ने किया. बैठक में जयप्रकाश पाल पर्यवेक्षक सह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे.

बैठक में संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ता सशक्तीकरण तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस अवसर पर जय प्रकाश पाल ने कांग्रेस संगठन की मजबूती एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर तार्किक विचार प्रस्तुत किये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय एवं जनसंपर्क आधारित रणनीति अपनानी चाहिए. जिलाध्यक्ष अशोक राम ने अपने क्रांतिकारी वक्तव्य में कहा कि “बिहार में बदलाव की लहर है और कांग्रेस कार्यकर्ता ही इस बदलाव के संवाहक बनेंगे. संगठन की एकता, अनुशासन और जनहित के मुद्दे ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. “बैठक में अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे, जिसमें मुख्यतः डॉ शशि कुमार सिंह, त्रिवेणी सिंह, प्रो अरुण कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, डॉ श्रीधर तिवारी, अशोक यादव, प्रमोद राय, रंजीत यादव, डॉ ब्रजेश कुमार यादव, भानू प्रताप सिंह उर्फ मुकुल सिंह, लाल देव सिंह, संपत सिंह, आनंद तिवारी, गोपाल कृष्ण गोखले, धनंजय सिंह, श्रीकांत राय, अंजनी कुमार सिंह, आदित्य नारायण सिंह, विजेंद्र यादव, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel