आरा.
शुक्रवार को भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला में भोजपुर जिला कमेटी की एक दिवसीय बैठक हुई. बैठक चुनाव आयोग द्वारा बिहार में सघन पुनरीक्षण कार्य, नौ जुलाई को राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव सहित वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर केंद्रित थी. बैठक में मुख्य अतिथि कुणाल राज्य सचिव बिहार व स्वदेश भट्टाचार्य पोलित ब्यूरो सदस्य उपस्थित थे. कुणाल ने चुनाव आयोग द्वारा एक माह में बिहार के समस्त मतदाताओं के सघन पुनरीक्षण कार्य के निर्णय को बिहार के दलित, वंचितों और असंगठित मजदूरों पर आजतक का बड़ा हमला बताया और कहा कि हर किसी को एक वोट डालने का अधिकार भारत का संविधान देता है, परंतु चुनाव आयोग ने संवैधानिक अधिकारों पर यह बड़ा हमला किया है. भाजपा-जदयू और यहां तक कि खुद को दलितों की पार्टी कहने वाली लोजपा – हम जैसी पार्टियों की चुप्पी किसी गहरी चुनावी साजिश की ओर इशारा करती हैं. गरीबों की वोटबंदी के खिलाफ और उनके मताधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी 31 जुलाई तक महीने भर का अभियान चलायेगी. इसके तहत व्यापक ग्राम बैठकें व ग्राम सभाएं, नुक्कड़ सभाएं, मार्च आयोजित किये जायेंगे. शनिवार के पांच जुलाई को सभी प्रखंडों में विरोध प्रशन, प्रभात फेरी निकाला जायेगी. इसी तरह से आगे भी कार्यक्रम होते रहेंगे. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सचिव रमेश सिंह ने किया. बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव, अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, राज्य कमेटी सदस्य चंद्रदीप सिंह, विजय ओझा, इंदु सिंह, उपेंद्र भारती, संजय सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, सुधीर कुमार, सबीर कुमार अयोध्या सिंह, संगीता सिंह सहित जिला कमेटी के अन्य सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है