आरा. बिहार सरकार के उद्योग विभाग ””स्टार्टअप बिहार एंड योरस्टोरी ” के नेतृत्व में इस प्रमुख कार्यक्रम के बारे में छात्रों को परिचित कराने के लिए यूनिट एक, एनएसएस., एमएम महिला कॉलेज के द्वारा शुक्रवार को “बिहार आइडिया फेस्टिवल ” पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. डॉ स्मृति चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी, यूनिट 1, एनएसएस ने कार्यक्रम की शुरुआत की और समाज के आर्थिक परिदृश्य को बदलने में उद्यमिता के महत्व के बारे में बात की. एमएम महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो. मीना कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और छात्रों को आइडिया फेस्टिवल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. स्टार्टअप सेल के समन्वयक दिवेंदु सिंह ने इस विषय पर छात्रों को संबोधित किया और इस बिहार आइडिया फेस्टिवल में आवेदन करने के महत्व और प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बात की. छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रेरित हुए. छात्रों ने अपने विचार और प्रश्न रखे। संस्थान के शिक्षक डॉ सादिया हबीब, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ बिभा, डॉ कंचन, मनोविज्ञान विभाग, डॉ रूपाली गुप्ता, रसायन विज्ञान विभाग, डॉ शिखा, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ जुगल प्रसाद, अंग्रेजी विभाग, डॉ अवधेश कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ अंजू कुमारी, हिंदी विभाग, डॉ पूनम कुमारी, डॉ सरोज देवी, इतिहास विभाग, डॉ अनामिका, समाजशास्त्र विभाग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है