22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा तनिष्क कांड का मास्टरमाइंड निकला देश का सबसे बड़ा ‘गोल्ड थीफ’, जेल से नेटवर्क बना ऐसे जोड़ी थी टीम

Arrah Tanishq Loot: आरा के बहुचर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. 10 करोड़ की इस लूट की साजिश पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात सुबोध सिंह ने रची थी. पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी चंदन उर्फ प्रिंस ने पूछताछ में इसकी पुष्टि की है.

Arrah Tanishq Loot: बिहार के आरा शहर में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 10 करोड़ की लूट मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस हाई-प्रोफाइल केस की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से रची गई थी. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह ने ही उसे लूट के लिए टीम तैयार करने का निर्देश दिया था.

जेल से चलाया नेटवर्क, तकनीक से जोड़ी टीम

प्रिंस ने बताया कि उसने जेल में रहते हुए तकनीकी साधनों से एक ग्रुप बनाया और लूट के लिए अपराधियों को जोड़ना शुरू किया. इस पूरी टीम का नेतृत्व चुनमुन झा कर रहा था, जो बाद में एक मुठभेड़ में मारा गया. बंगाल के जेल में बंद सुबोध सिंह, जो खुद नालंदा का निवासी है, उसे अपराध जगत में “गोल्ड थीफ” के नाम से जाना जाता है.

रॉकी को दी गई थी शोरूम में घुसने की जिम्मेदारी

पूछताछ में रॉकी उर्फ राजा ने बताया कि उसे लूट के लिए 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था. शुरुआत में उसने इनकार किया, लेकिन सुबोध की धमकी के बाद वह तैयार हुआ. उसका काम था कि शोरूम में घुसते ही गार्ड की बंदूक छीनकर कर्मचारियों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाना.

लूट के बाद खुद बन गया शिकार

लूट के बाद रॉकी अपने दो साथियों के साथ गंगा घाट के रास्ते छपरा भाग रहा था, तभी बालू माफिया ने उसे लूट लिया. माफिया ने उससे दो पिस्टल और 128 ग्राम सोने की ज्वेलरी लूट ली, लेकिन नाव से उन्हें पार भी करा दिया.

आठ आरोपियों से पूछताछ, जेल वापस भेजा गया

इस केस में वैशाली, बक्सर और भोजपुर के कुल आठ आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ की गई. इसमें मास्टरमाइंड प्रिंस, ओंकारनाथ उर्फ शेरू, लाइनर विशाल सिंह सहित कई शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को फिर से मंडल कारा भेज दिया है.

मास्टरमाइंड चंदन ने की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई

पूछताछ में मास्टरमाइंड चंदन ने बताया कि वो पेशे से इंजीनियर रहा है. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. उसके बाद गुजरात के सूरत से साइबर सिक्युरिटी की भी पढ़ाई की थी. बता दें कि पुलिस ने 5 अप्रैल को मंडल कारा से शेरु सिंह और चंदन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.

Also Read: बिहार में सास ने बहू को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर उठाया ऐसा कदम की गांव वाले भी चौंक गए

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel