Arrah Tanishq Loot: बिहार के आरा शहर में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 10 करोड़ की लूट मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस हाई-प्रोफाइल केस की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से रची गई थी. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस ने बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह ने ही उसे लूट के लिए टीम तैयार करने का निर्देश दिया था.
जेल से चलाया नेटवर्क, तकनीक से जोड़ी टीम
प्रिंस ने बताया कि उसने जेल में रहते हुए तकनीकी साधनों से एक ग्रुप बनाया और लूट के लिए अपराधियों को जोड़ना शुरू किया. इस पूरी टीम का नेतृत्व चुनमुन झा कर रहा था, जो बाद में एक मुठभेड़ में मारा गया. बंगाल के जेल में बंद सुबोध सिंह, जो खुद नालंदा का निवासी है, उसे अपराध जगत में “गोल्ड थीफ” के नाम से जाना जाता है.
रॉकी को दी गई थी शोरूम में घुसने की जिम्मेदारी
पूछताछ में रॉकी उर्फ राजा ने बताया कि उसे लूट के लिए 10 लाख रुपए देने का वादा किया गया था. शुरुआत में उसने इनकार किया, लेकिन सुबोध की धमकी के बाद वह तैयार हुआ. उसका काम था कि शोरूम में घुसते ही गार्ड की बंदूक छीनकर कर्मचारियों को पिस्टल के बल पर बंधक बनाना.
लूट के बाद खुद बन गया शिकार
लूट के बाद रॉकी अपने दो साथियों के साथ गंगा घाट के रास्ते छपरा भाग रहा था, तभी बालू माफिया ने उसे लूट लिया. माफिया ने उससे दो पिस्टल और 128 ग्राम सोने की ज्वेलरी लूट ली, लेकिन नाव से उन्हें पार भी करा दिया.
आठ आरोपियों से पूछताछ, जेल वापस भेजा गया
इस केस में वैशाली, बक्सर और भोजपुर के कुल आठ आरोपियों से रिमांड पर पूछताछ की गई. इसमें मास्टरमाइंड प्रिंस, ओंकारनाथ उर्फ शेरू, लाइनर विशाल सिंह सहित कई शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को फिर से मंडल कारा भेज दिया है.
मास्टरमाइंड चंदन ने की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
पूछताछ में मास्टरमाइंड चंदन ने बताया कि वो पेशे से इंजीनियर रहा है. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. उसके बाद गुजरात के सूरत से साइबर सिक्युरिटी की भी पढ़ाई की थी. बता दें कि पुलिस ने 5 अप्रैल को मंडल कारा से शेरु सिंह और चंदन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.
Also Read: बिहार में सास ने बहू को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर उठाया ऐसा कदम की गांव वाले भी चौंक गए