आरा
. बिहार पांच बटालियन एनसीसी आरा की ओर से सीएटीसी 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप गत 25 मई से तीन जून तक जगदीशपुर में सेंट जेवियर स्कूल में आयोजित किया गया. इसमें महिला कॉलेज की 15 कैंडेट्स ने भाग लिया. कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी के मार्गदर्शन में कैंप का संचालन किया गया. कैंप में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया. इसमें विभिन्न प्रकार का सैन्य प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा खेल प्रतियोगिता, टंग ऑफ वार, क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एम एम महिला कॉलेज की कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. एम एम महिला कॉलेज की कैडेट्स ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, टंग ऑफ़ वार में द्वितीय स्थान, कल्चरल प्रोग्राम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सभी ने सफलतापूर्ण कैंप में रहकर कैंप का प्रमाण पत्र प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है