शाहपुर.
बाढ़ एवं कटाव से प्रभावित जवइनिया गांव के पीड़ित परिवारों से स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने बाढ़ के पानी को पार करते हुए जाकर मुलाकात की. बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलने के उपरांत विधायक ने कहा कि हम अपनी और अपनी टीम के लोगों साथ मिलकर बांध के दक्षिणी हिस्से में तीन बीघे जमीन को खरीदकर उसमें जवइनिया गांव के लोगों को बसायेंगे. इसके बहोरनपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रामजी राय, दामोदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष प्रसाद, बीडीसी अरुण राय, डिग्री यादव सहित अन्य कई लोगों का अहम सहयोग है. विधायक ने कहा कि गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. लगभग सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. यदि गंगा नदी के जल स्तर के वृद्धि में यही रफ्तार रहा तो कल तक सभी पंचायतें बाढ़ के पानी से घिर जायेंगी. वहीं प्रशासन को बाढ़ प्रभावित गांव में सूखा राशन का वितरण शुरू कर देना चाहिए. साथ ही जवइनिया गांव के वैसे परिवार जिनका कटाव में घर गंगा नदी में विलीन हो गया है. उन्हें तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है