आरा
. संदेश थाना क्षेत्र के बेलाउर-नसरतपुर मार्ग पर संदेश गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने मवेशी चराने गये एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव वार्ड नंबर-7 निवासी 72 वर्षीय केशो सिंह है. वह पेशे से किसान थे. इधर, मृतक के बेटे राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वे मवेशी (भैंस) को लेकर बधार में चराने गये थे. उसी दौरान संदेश गांव के पूरब साइड स्थित सूर्य मंदिर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कुछ देर बीत जाने के बाद जब घर वापस नहीं लौटे, तो परिजन ने खोजबीन की. जहां सड़क किनारे उनका शव पडा था. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी दर्बी देवी, तीन पुत्री सुनीता, सबिता, बबीता व तीन पुत्र संतोष, राहुल एवं मंतोष है. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया है. उसकी पत्नी दर्बी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है