30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या का आरोप लगा लोगों ने जाम की सड़क

नारायणपुर-बरुना मुख्य मार्ग पर बरुना मुसहरटोली के पुल के पास मिला शव

अगिआंव.

नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुना गांव में मंगलवार की सुबह नारायणपुर-बरुना मुख्य मार्ग बरुना मुसहरटोली के पुल के पास सड़क किनारे एक युवक शव बरामद किया गया. सड़क किनारे शव मिलने से गांव में चर्चा का माहौल है. युवक का शव मिलने के बाद लोग अलग-अलग बात कह रहे हैं. मृतक की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरुना निकापुर गांव निवासी वृजनंदन महतो के पुत्र 35 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में की गयी है, जो खेती का कार्य कर गुजर बसर करता था. ग्रामीणों की मानें तो हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका है. चूंकि मृतक के नाक व मुंह से खून निकलने व गले पर गहरे काले निशान से स्पष्ट है कि मारपीट के बाद गाला दबाकर कर हत्या की गयी है. मृतक की पत्नी रीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने वरुणा चौक पर नारायणपुर-बरुना मुख्य मार्ग को जाम कर किया. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण जनता ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मामला अहले सुबह की है, जब गांव का एक रितेश कुमार नाम का लड़का शव देखकर ग्रामीणों को सूचित किया. जानकारी के अनुसार मृत राकेश कुमार एक भाई और दो बहन था.

राकेश के दो पुत्र अनीश कुमार और शनि कुमार और एक पुत्री निधि कुमारी है. खेती कर घर का गुजर बसर करते थे. शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं. गला पर गहरा चोट के निशान से स्पष्ट हो रहा है की किसी ने गला दबाकर हत्या की है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, जिस व्यक्ति ने शव को बताया है, उसी व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है की गांव का ही एक लड़का रितेश कुमार ने सोमवार की शाम सात बजे घर से बुलाकर ले गया था और सुबह में गांव में शव मिलने का शोर किया. इसी गांव के रहनेवाले रितेश कुमार, पिंटू कुमार ,प्रेम कुमार, शंभू यादव, घनश्याम यादव पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है तथा इनके खिलाफ थाना में आवेदन भी दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel