बड़हरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गांव निवासी स्वर्गीय भिखम राम के 35 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राम की मौत ट्रेन यात्रा के दौरान 26 जुलाई की दोपहर करीब 2:30 बजे हो गयी. बताया जा रहा कि एक माह पूर्व अपने बड़े भाई की मौत की खबर सुनकर हैदराबाद से गांव आये थे, जहां प्राइवेट नौकरी करता था. 25 जुलाई को शिव कुमार राम कमाने के लिए ट्रेन पकड़कर हैदराबाद जा रहा था, तभी रास्ते में तबीयत खराब हुई, जहां मौत हो गयी. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई स्व इंद्रजीत राम, दूसरा राम कुमार राम, तीसरा स्व श्याम कुमार राम ( एक माह पूर्व मौत) जिसकी मौत 26 जुलाई को हुई थी. चौथा भाई यात्रा के दौरान 26 जुलाई को इस दुनिया से चला गया. मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घर में पत्नी उर्मिला देवी, 20 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी और 18 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बारे में पूछने पर कुछ भी बताने से पूर्व फफक कर रोने लगते है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है