27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुक्कड़ नाटक प्रकृति की चेतावनी की हुई प्रस्तुति

सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ श्रृंखला विकेंड नुक्कड़ मुद्दा में साहेब कुमार द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रकृति की चेतावनी की प्रस्तुति की गयी.

आरा. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट आरा द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ श्रृंखला विकेंड नुक्कड़ मुद्दा में साहेब कुमार द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रकृति की चेतावनी की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता यसवंत नारायण एवं हरिश्चंद्र साह ने किया. इस मौके पर यशवंत नारायण ने अपने संबोधन ने कहा कि आरा रंगमंच की नगरी रही है. आरा में रंगमंच का इतिहास 125 साल से भी पुराना है. यह नुक्कड़ शृंखला रंगमंच के इतिहास मील का पत्थर साबित होगा. श्री नारायण ने कहा कि आज वृक्ष लगाना हम सब की जिम्मेवारी है. जैसे हम अपने पुत्र की सेवा बचपन मे करते है उसी प्रकार वृक्ष की देखभाल भी हम सब को करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन कर रहें युवा नेता व समाजसेवी अभय विश्वास भट्ट ने लोगों इस बरसात में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील किया,ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव संजय राय ने कहा कि हमारी ट्रस्ट हमेशा से सामाजिक कुरीति और सामाजिक दुष्प्रभाव को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाने का काम करती है. हमलोग सामाजिक परिवर्तन के लिए लोगो को लगातार जागरूक कर रहे है. इस नाटक में वृक्ष की कटाई और और पर्यावरण की चेतावनी भी दर्शायी गयी. इस नाटक ने यह बताया कि अगर यही हालत रहा तो भविष्य में ऑक्सिजन भी साथ लेकर घूमना होगा. कार्यक्रम के अंत मेंं धन्यवाद ज्ञापन सरफराज अहमद ने किया. नाटक की मुख्य भूमिकाओं में वरीय महिला रंगकर्मी आरती देवी, दीपाली श्रीवास्तव, चर्चित रंगकर्मी लड्डू भोपाली, वरिष्ठ रंगकर्मी वीरेंद्र ओझा ””””बम””””, डॉ अनिल सिँह, राजा कुमार व साहेब लाल यादव, अम्बुज राजा के साथ साथ बाल कलाकार सोहित, आशीष राज, अंकुश सिंह, आलोक कुमार, सूरज, विशाल रहे. नाटक में संगीत दिया लक्ष्मण दुबे ने नुक्कड़ शृंखला कार्यक्रम में शामिल मुख्य लोगों में समाजसेवी यशवंत सिंह, ऊषा पाण्डेय, सुधीर शर्मा, श्याम शर्मीला, लक्ष्मण दुबे, ओपी पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, लवली देवी, डॉ पंकज भट्ट, मनोज सिंह, संजय पाल आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel