27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग और हवलदार के बेटे की हत्या सहित सात कांडों में आरोपित रहा बुचुल गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद से पकड़ा गया कुख्यात नवादा थाना क्षेत्र के जून माह में फायरिंग में फरार चल रहा था अपराधी पुलिस पर फायरिंग सहित शहर के नगर और नवादा थाने में दर्ज सात कांडों में रहा है आरोपित

आरा.

नवादा थाने की पुलिस द्वारा हत्या और फायरिंग सहित आधा दर्जन कांडों में आरोपित शहर के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. वह नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा निवासी मंहगू यादव का पुत्र बुचुल यादव है. उसे सोमवार को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है. वह फिलहाल जून महीने में चंदवा मुहल्ले में फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था.

उसके अलावा वह बक्सर निवासी पुलिस हवलदार के बेटे के हत्या सहित मर्डर के दो कांडों और पुलिस पर फायरिंग करने सहित छह अन्य मामलों में आरोपित रहा है. सभी मामले नगर और नवादा थाने में दर्ज हैं. एसपी राज की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी. एसपी के अनुसार पिछले 10 जून की रात केस सुलह करने के लिए दबाव बनाने के लिए चंदवा निवासी सोमारू यादव के घर के बाहर फायरिंग की गयी थी. उसे लेकर सोमारू यादव की ओर से बुचुल यादव सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उसके बाद से ही बुचुल यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में उसके धनबाद में होने की सूचना मिली. उस आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार बुचुल यादव के खिलाफ 2023 में नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा उमा नगर में रहनेवाले हवलदार नागेंद्र सिंह के पुत्र ओमकेश सिंह की हत्या, 2021 के सितंबर में सदर अस्पताल के गेट पर माले नेता गोपाल प्रसाद के पुत्र विजय कुमार की गोली मारकर हत्या करने और भागने के दौरान बड़ी मठिया के पास ट्रैफिक पुलिस पर फायरिंग करने सहित छह मामले दर्ज हैं.

थप्पड़ मारने पर हत्या करने के बाद बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया गया था शवमूल रूप से बक्सर के अरक गांव निवासी पुलिस हवलदार नागेंद्र सिंह के पुत्र ओमकेश सिंह की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गयी. गोली मारने के बाद जलाया गया था, जिसके बाद शव प्लास्टिक के बोरे में बंद कर नदी में डूबो दिया गया था. बोरे में ईंट-पत्थर भी डाल दिये थे. ओमकेश सिंह का शव 28 नवंबर को शव टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा हवाई अड्डा-चंदवा बांध से सटे नदी से बरामद किया गया था. उससे पूर्व यहां से युवक का खून लगा टी-शर्ट, चप्पल और पिलेट मिला था. ओमकेश सिंह बीए का छात्र था. उस मामले में उसकी बहन के बयान पर बुचुल यादव सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस की जांच में एक दोस्त को थप्पड़ मारने के विवाद में हत्या करने की बात आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel