संदेश. प्रखंड मुख्यालय संदेश में पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए शनिवार से नामांकन शुरू था. इसके लिए स्थानीय स्तर पर सभी प्रशासनिक तैयारी कर लिया गया है, लेकिन शनिवार को पहला दिन किसी भी पंचायत से किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन के लिए अभ्यर्थी नही पहुंचे. जिसके कारण पहला दिन एक भी नामांकन नही हुआ. विदित हो अंतर्गत प्रखंड अंतर्गत 11 पंचायत में है. जिसमें चार पंचायत के विभिन्न पदों पर विजयी प्रत्याशियों के द्वारा अपने पद से त्याग पत्र दिए जाने तथा मृत्यु हो जाने के कारण पद रिक्त हो गया था. उन चार पंचायतों में चार पदों पर पंचायत उप चुनाव 2025 होना है. जिसकी सभी तैयारी का पूरा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार पंचायत उप चुनाव 2025 के लिए पंचायत जमुआंव में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा पद से त्याग पत्र, तथा पंचायत खंडोल में ग्राम कचहरी पद से त्याग पत्र, तथा अखगांव में ग्राम पंचायत सदस्य पद तथा पंचायत पांडुरा में ग्राम कचहरी सदस्य पद से विजयी सदस्य का मृत्यु होने के कारण पद रिक्त हो गया था. इन चारों पंचायतों में चार पदों पर पंचायत उप चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर लिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संदेश विनेश कुमार से मोबाइल पर जानकारी लेने के लिए संपर्क किया तो लेकिन फोन नही उठा. जिसके बाद प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में तैनात शिक्षक राजू कुमार से नामांकन के संबंध में जानकारी ने पर बताया कि आज पहला दिन एक भी पंचायत से एक भी पड़ के लिए अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन प्रपत्र दाखिल नहीं किया गया है. आगे बताया कि चार पंचायतों में चार पदों के लिए पंचायत उपचुनाव 2025 की सभी तैयारी लगभग पूरी हो गया है. इसके लिए प्रपत्र पांच का प्रकाशन 13 जून 25 को, नामांकन 14 जून से 20 जून तक, संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक, अभ्यर्थी का नाम वापसी 24 तथा 25 जून, प्रतीक का आवंटन 26 जून को होगा. वहीं मतदान 9 जुलाई 25 को, तथा मतदान की गिनती 11 जून 25 को किया जायेगा. वज्रगृह तथा मतगणना मध्य विद्यालय संदेश में संपन्न होगा. नामांकन तथा अन्य कार्य प्रखंड मुख्यालय में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है