24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पंचायत में ही बनेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, लौटे कई आवेदक

मंगलवार से प्रखंड के आरटीपीएस में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम रोक दिया गया

कोईलवर.

योजना एवं विकास विभाग के नियंत्रणाधीन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा बनाये जानेवाला जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अब प्रखंड कार्यालय में नहीं बनेगा. इसे लेकर विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश पर अमल करते हुए मंगलवार से प्रखंड के आरटीपीएस में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम रोक दिया गया.

इसे लेकर मंगलवार को आये कई आवेदकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. चिलचिलाती धूप में दूरदराज से आये कई आवेदकों को मायूसी हाथ लगी, जब वे काउंटर पर अपना आवेदन लेकर पहुंचे. आवेदन जमा करने पहुंचे आवेदकों को काउंटर पर कार्यरत कर्मियों ने बताया कि विभाग द्वारा अब पंचायत स्तर पर ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का आदेश निर्गत किया गया है. इसे लेकर नये आवेदन अब यहां स्वीकार नहीं किये जा सकेंगे. पंचायत स्तर पर मिलेगी सुविधा : योजना एवं विकास विभाग के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रखंड स्तर पर बनाये जाने वाले जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र अब पंचायत स्तर पर बनेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिये गये हैं. बीएसओ कोईलवर ने बताया कि प्रखंड स्तर पर बनने वाले प्रमाण पत्र अब पंचायत स्तर पर बनेंगे. इसके लिए संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव रजिस्ट्रार होंगे. आवेदकों को पंचायत के कार्यपालक सहायक के पास आवेदन जमा करना होगा. इसके बाद सारे दस्तावेजों की जांच कर पंचायत सचिव उसे निर्गत करेंगे. जनवरी से अबतक प्रखंड में 850 प्रमाण पत्र जारीइधर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कोईलवर ने बताया कि इस वर्ष 01 जनवरी 2025 से 19 मई 2025 तक 850 प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं. इसमें 598 जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किये गये हैं. जबकि 250 मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है. बता दें कि जन्म प्रमाण पत्र में मात्र 21 प्रमाण पत्र ही 21 दिनों के समय सीमा के अंदर जारी किये गये हैं. शेष 567 प्रमाण पत्र विलंबित आवेदन वाले हैं. वहीं, मृत्यु प्रमाण पत्र में 140 प्रमाण पत्र 21 दिनों के समय सीमा के अंदर आवेदन देने पर निर्गत किया गया है. जबकि 110 प्रमाण पत्र विलंबित आवेदन के आलोक में निर्गत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel