बड़हरा.
प्रखंड के गंगा पार खवासपुर पंचायत, उत्तरप्रदेश व भोजपुर के बड़हरा प्रखंड को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला लाइफ लाइन पीपा पुल शुक्रवार से बंद हो गया, जिससे दर्जनों गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. पीपा पुल बंद होने से गंगा पार खवासपुर के लोगों को आने-जाने के लिए एकमात्र सहारा नाव ही बच गया है. गौरतलब हो कि गंगा नदी में जलस्तर बढ़ते ही बिहार राज्य पुल निगम आरा के आदेश पर पीपा को खोल दिया गया, जिससे गंगापार खवासपुर के 16 हजार की आबादी ज्यादा प्रभावित होगी. अब लोगों को नवंबर माह तक नाव से यात्रा करना पड़ेगा या उत्तरप्रदेश के बलिया होते हुए बक्सर भाया आरा लंबी दूरी 110 किलोमीटर दूरी तय कर आना-जाना पड़ेगा. दूसरा सड़क मार्ग बलिय-छपरा डोरीगंज के रास्ते बबुरा होते हुए जिला व प्रखंड मुख्यालय आ जा सकते हैं, इसके लिए लगभग 100 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है