आरा.
मुहर्रम पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राज ने पुलिस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थलों, जुलूस मार्गों एवं धार्मिक स्थलों का जायजा लिया. इस क्रम में वहां लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया. इसके अतिरिक्त, प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों एवं बल की तैनाती एवं तत्परता की भी समीक्षा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है