आरा.
समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गयी. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए भोजपुर जिला अंतर्गत कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा 16 जुलाई (बुधवार) एवं 20 जुलाई (रविवार) को एकल पाली में निर्धारित है. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 84 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक प्रवेश की अनुमति दिये जाने तथा समय अवधि समाप्त होने के पश्चात प्रवेश की अनुमति नहीं दिये जाने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दिये जाने कहा गया. सभी परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस एवं अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से अभ्यर्थियों को विधि विरुद्ध मदद पहुंचा कर परीक्षा की सूचित भंग करने की संभावनाओं को रोकने के लिए जैमर तथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश द्वार एवं सभी परीक्षा कक्षा में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराने को कहा गया. परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व एवं परीक्षा समाप्ति के 2 घंटे पश्चात तक परीक्षा केंद्र एवं उसके आसपास 200-300 मी के परिधि में धारा 163 (1) को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर को दिया. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06182- 248702 तथा फैक्स 233474 है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजस्व अपर समाहर्ता,लोक शिकायत,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है