आरा. नगर थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बलबतरा मुहल्ला निवासी उमाशंकर सिंह का पुत्र पप्पू कुमार सिंह है. उसे शुक्रवार की रात उसके घर से पकड़ा गया. उसके पास से एक अवैध राइफल, दो कारतूस, एक मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. शनिवार को एसपी राज ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बलबतरा निवासी पप्पू कुमार सिंह के पास अवैध हथियार है. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पप्पू को गिरफ्तार किया. जब उससे राइफल से संबंधित वैध कागजात मांगे गये, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस को संदेह है कि यह राइफल चोरी की हो सकती है या किसी आपराधिक गतिविधि में प्रयुक्त होने वाली थी. गिरफ्तारी के बाद पप्पू से हथियार की खरीद और इसके स्रोत के बारे में पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पप्पू कुमार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है