आरा.
जिला व्यवसायी संघ का जिला स्तरीय बैठक आरा के सर्किट हाउस में संपन्न हुई. अध्यक्षता मोहम्मद कलीमुद्दीन उर्फ मुन्ना ने की. बैठक व्यवसायियों के विभिन्न मुद्दों के व 13 जुलाई को पटना के रवींद्र भवन में होने वाले व्यवसायी महासंघ बिहार का स्थापना सम्मेलन की तैयारी पर केंद्रित थी. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि स्थापना सम्मेलन की तैयारी के लिए जिले के सभी चट्टी-बाजारों पर प्रचार अभियान चलाया जायेगा और व्यवसायियों को संघ से जोड़ा जायेगा. यह भी निर्णय हुआ कि स्थापना सम्मेलन में सैकड़ों व्यवसायी शामिल होंगे. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव सह आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में बेखौफ अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े व्यवसायियों की हत्या व दुकानों में लूट हो रही है. भाजपा-जदयू सरकार की पुलिस पंगु, गूंगी व बहरी बनी हुई और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं दो बार विधानसभा सदस्य रहा, लेकिन भाजपा ने व्यवसायी के इन सवालों पर कभी भी कोई सवाल नहीं उठाया. भाजपा यह समझती है कि व्यवसायी हमारे गुलाम हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सहित पूरे देश का खुदरा व्यवसाय मोदी सरकार द्वारा लगाये गये बचकाने नोटबंदी, कोरोना काल में लगाये गये तीन-तीन बार के अव्यवस्थित लॉकडाउन से बेपटरी हो चुका है. बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और अब ऑनलाइन व्यापार, जनता की घटती क्रय शक्ति के कारण यहां का व्यवसाय भयंकर तबाही और मंदी के दौर से गुजर रहा है. मोदी सरकार इडी-सीबीआइ का भयंकर भय दिखाकर जीएसटी के हथियार से छोटे-बड़े व्यवसायियों का बेदर्दी से गला रेत रही है. व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज समय की मांग है की व्यवसायी की सुरक्षा के लिए बिहार में एक मजबूत संगठन की जरूरत है. संघ के सम्मानित अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद साह ने कहा कि भोजपुर जिला व्यवसायी संघ अपने स्थापना काल से ही व्यवसायियों के सवाल पर लड़ता रहा. अब समय आ गया है कि बिहार अस्तर पर संगठन बने. इस लिए पटना में स्थापन सम्मेलन में सैकड़ों व्यवसायी शामिल हों. इनके अलावे राजनाथ राम , भोला यादव, कृष्णा रंजन गुप्ता, श्रीनिवास यादव, विजय कुमार,अदित कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, धन्नजय यादव, मुख्तार कुरैसी, राजेश कुमार, मोहम्मद सोनू आदि ने संबोधित किया. बैठक में मुख्य रूप से चंदन राज, संतोष कुमार केसरी, हिमांषु कुमार, विजय कुमार गुप्ता,भोला प्रसाद गुप्ता, अब्दुल वहार, राजू चंद्रवंशी, पप्पू कुमार, संजय पासवान आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है